मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्दीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 27 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल के कारण इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य को सहयोग प्रदान करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद भी किया।
उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।
राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने राज्य को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।