मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज इराक के मोसूल में आईएसआईएस आतंकवादियों द्वारा मारे गए मण्डी जिले की ग्राम पंचायत बायला निवासी स्व. हेमराज के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता के रूप में हेमराज के आश्रितों को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने मोसूल में मारे गए हिमाचल के सभी चार लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी। स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे।