मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां मुख्यमंत्री राहत कोष की ऑनलाईन वैब-एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया । इससे मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाईन अंशदान किया जा सकेगा, जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष में किए जाने वाले अंशदान में वृद्धि होगी । इस कोष को सामाजिक एवं नागरिक केन्द्रित उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। मुख्यमंत्री राहत कोष में अब कोई भी व्यक्ति किसी भी समय नैटबेंकिंग अथवा क्रेडिट/डैबिट कार्ड के माध्यम से अंशदान कर सकेंगे ।
इस वैब-एप्लीकेशन के माध्यम से नागरिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत के लिए दिए गए प्रार्थना-पत्र की स्थिति का ऑनलाईन पता लग पाएगा। जरूरतमंदों की सुविधा के लिए यह प्रावधान भी किया गया है कि वे प्रदेश भर में स्थित लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष से ऑनलाईन प्रार्थना-पत्र देकर सहायता के लिए भी आग्रह कर सकेंगे। इस वैब-एप्लीकेशन को राष्ट्रीय सूचना केन्द्र द्वारा तैयार किया गया है। हि.प्र.राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।