मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवहन निगम व हिमाचल भवन के स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने पत्र लिख कर एचआरटीसी और हिमाचल भवन के स्टाफ़ की तारीफ की है। उन्होंने कोटा, दिल्ली और ट्राई सिटी- चंडीगढ़, मोहाली व पंचकुला में फंसे हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधन, चालकों और परिचालकों के प्रयासों की सराहना की है। निगम के प्रबंध निदेशक युनुस को लिखे अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी चालकों, परिचालकों और अन्य स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को वापस हिमाचल लाने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं और उनकी इस सेवा भाव के लिए सभी बधाई के पात्र हैं।जय राम ठाकुर ने लाॅकडाउन के कारण ट्राई सिटी में फंसे प्रदेशवासियों की घर वापसी के लिए समर्पण की भावना से दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए हिमाचल भवन, चंडीगढ़ के महाप्रबंधक अनिल कपूर, पुलिस अधीक्षक एवं ओएसडी वीरेंद्र कालिया, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं ओएसडी राजीव कुमार की भी प्रशंसा की है। इन अधिकारियों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके निरंतर और ईमानदार प्रयासों के कारण लोग अपने-अपने घरों तक पहुंचे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ये सभी अधिकारी और कर्मचारी भविष्य में भी इसी समर्पण की भावना से कार्य करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निगम के प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र
एचआरटीसी और हिमाचल भवन के स्टाफ़ की भूमिका सराहनीय ..