मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर छोटा शिमला स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनकी पुण्यतिथि पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष ने भी श्रद्धांजलि दी।
20 अगस्त को जन्में राजीव गांधी की आज के दिन 21 मई को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एलटीटीई आत्मघाती बम धमाके में हत्या कर दी गई थी। 1980 में राजनीति में प्रवेश करने वाले राजीव गांधी भारत के छठें प्रधानमंत्री रहे। वह जनता के बीच बहुत ही कम समय में लोकप्रिय नेता बनकर उभरे। कैम्ब्रिज ट्रिनिटी और लंदन इम्पीरियल कॉलेज में पड़े राजीव गांधी एयर इंडिया में बतौर पायलट काम करते थे। उनकी पुण्यतिथि को भारतवर्ष में आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में ही मनाया जाता है।
उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ.राजीव बिंदल, विधायक विक्रमादित्य सिंह, नंद लाल ,मोहन लाल बरागटा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।