मुख्यमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य सुषमा वर्मा को किया सम्मानित

0
528

????????????????????????????????????

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां अपने आवास होलीलॉज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य कुमारी सुषमा वर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने सुषमा वर्मा को पांच लाख रूपये का चैक तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस में उप-पुलिस अधीक्षक के पद का प्रस्ताव भी दिया। सुषमा वर्मा ने हाल ही में इंग्लेंड में आयोजित महिला क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के तौर पर प्रतिनिधित्व किया था। सुषमा वर्मा शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज पंचायत हिमरी के गढेरी गांव की रहने वाली है।

मुख्यमंत्री ने सुषमा वर्मा की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नवोदित प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। सुषमा ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है। सुषमा वर्मा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह का उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए आभार जताया। सुषमा ने बताया कि बचपन से ही उसका पुलिस में सेवा करने का सपना था जो अब पूरा हुआ है।

सुषमा वर्मा के साथ इस दौरान उनके पिता भोपाल वर्मा तथा गढेरी पंचायत के प्रधान श्री जगदीश वर्मा भी थे। पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं खेल विभाग की संयुक्त निदेशक सुमन रावत व अन्य भी इस मौके पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here