ट्रेड यूनियंस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

देशभर में किया गया सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, पीएम मोदी के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखी मजदूरों की मांगें

0
519


मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज पूरे देश के सभी राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में सीटू ,इंटक,एटक सहित दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और दर्जनों राष्ट्रीय फेडरेशनों ने सरकार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया। राजधानी शिमला में भी डीसी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें सैंकड़ों मजदूर शामिल रहे। सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का घेराव करते हुए सभी संगठनों ने देशभर में राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस मनाया। इस दौरान देश के करोड़ों मजदूरों ने अपने कार्यस्थल व सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया। सभी क्षेत्रों के जिलाधीशों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें केंद्र सरकार से श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में मजदूरों को कोरोना काल के तीन महीनों का वेतन देने,उनकी छंटनी पर रोक लगाने,हर व्यक्ति को महीने का दस किलो मुफ्त राशन देने व 7500 रुपये की आर्थिक मदद की मांग की गई। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने केंद्र व प्रदेश सरकारों को चेताया है कि वह मजदूर विरोधी कदमों से हाथ पीछे खींचें अन्यथा मजदूर आंदोलन तेज होगा।

ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के हिमाचल प्रदेश संयोजक डॉ .कश्मीर ठाकुर,इंटक प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह,एटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद्र भारद्वाज व सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि देश में तालाबंदी के दौरान कई राज्यों में श्रम कानूनों को ‘खत्म करने’ के विरोध में दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व दर्जनों राष्ट्रीय फेडरेशनों ने देशव्यापी प्रदर्शन किये। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला,ब्लॉक मुख्यालयों व कार्यस्थलों पर जोरदार प्रदर्शन किए गए।

उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट काल को भी शासक वर्ग व सरकारें मजदूरों खून चूसने व उनके शोषण को तेज करने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,गुजरात,राजस्थान में श्रम कानूनों में बदलाव इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। अन्य प्रदेशों की तरह ही कारखाना अधिनियम 1948 में तब्दीली करके हिमाचल प्रदेश में काम के घण्टों को आठ से बढ़ाकर बारह कर दिया गया है। इस से एक तरफ मजदूरों की भारी छंटनी होगी वहीं दूसरी ओर कार्यरत मजदूरों का शोषण तेज़ होगा। फैक्टरी की पूरी परिभाषा बदलकर लगभग दो तिहाई मजदूरों को चौदह श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है।ठेका मजदूर अधिनियम 1970 में बदलाव से हजारों ठेका मजदूर श्रम कानूनों के दायरे से बाहर हो जाएंगे। औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 में परिवर्तन से जहां एक ओर अपनी मांगों को लेकर की जाने वाली मजदूरों की हड़ताल पर अंकुश लगेगा वहीं दूसरी ओर मजदूरों की छंटनी की पक्रिया आसान हो जाएगी व उन्हें छंटनी भत्ता से भी वंचित होना पड़ेगा। तालाबंदी,छंटनी व ले ऑफ की प्रक्रिया भी मालिकों के पक्ष में हो जाएगी। इन मजदूर विरोधी कदमों को रोकने के लिए ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है व श्रम कानूनों में बदलाव को रोकने की मांग की है।


प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,उपाध्यक्ष जगत राम,इंटक उपाध्यक्ष पूर्ण चन्द,उपाध्यक्ष राहुल मेहरा,हिमाचल किसान सभा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप तंवर,किसान संघर्ष समिति प्रदेश महासचिव संजय चौहान,जनवादी महिला समिति प्रदेश महासचिव फालमा चौहान,डीवाईएफआई राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर,सत्यवान पुंडीर,बाबू राम,बालक राम,विनोद बिरसांटा,हिमी देवी,दलीप,वीरेन्द्र,मदन, नोख राम,रामप्रकाश,कपिल,अमित,अनिल,सुरेंद्र बिट्टू आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here