शिमला। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब चल रहे हैं। देश में ऐसी सरकार चल रही है जिसके पास न तो कोई नीति है और न ही देश को आगे ले जाने के लिए कोई विज़न है। आनंद शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा ने लोगों को पुलवामा और बालाकोट को मुद्दा बनाकर देश के लोगों को गुमराह किया ।
उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार के दौरान देश की जीडीपी 480 बिलियन डॉलर के आसपास थी। दुनिया के अंदर जब पहली औद्योगिक क्रांति उस समय भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से जीडीपी को 4 गुणा वृद्धि दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि इस बार देश का सबसे महंगा लोकसभा चुनाव हुआ है। इस चुनाव में 70 हजार करोड़ रुपये खर्चे गए हैं जिसमें 60 हजार करोड़ रुपये बीजेपी ने खर्च किए हैं।