
मंडी: हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के धर्मपुर में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार धर्मपुर इलाके के मन्योह गांव के बसंत सिंह ने घटना के संदर्भ में पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि वह वीरवार रात 9 बजे अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था, तभी उसे गाड़ी के गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी।उसने तुरंत गांव के लोगों को इसकी सूचना और सभी की मदद से 200 फीट गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रमेश चंद गांव लाम्बरी के रूप में हुई है। वहीं, दो अन्य युवक जो घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रात को ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया है।
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।