नौहराधार में खाई में गिरी कार, एक की मौत, 2 घायल

जिला अस्पताल सोलन रेफर किया गया

0
630

नाहन: संगड़ाह उपमंडल के तहत नौहराधार के भंगाड़ी में शुक्रवार देर रात एक कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा भंगाड़ी सडक मार्ग पर पेश आया। यहां एक मारूति कार नौहराधार से जा रही थी कि इसी बीच भंगाड़ी में गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नौहराधार पहुंचाया।हादसे में गंभीर हालत में चालक दौलतराम निवासी भंगाड़ी को जिला अस्पताल सोलन रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में सुनील व कविराज घायल हो गए, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।उधर मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी अनिल धोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here