दीयों की रोशनी से जगमग हो उठा हिमाचल

0
483

कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए देशवासियों के साथ हिमाचल के लोगों ने रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक घर की लाइट बंद रखीं। दीये, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर रोशनी की। 9 मिनट तक नजारा दीपावली जैसा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह अपील की थी। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘आओ फिर से दीया जलाएं’ शेयर की थी। इसके जरिए देशवासियों को रविवार रात 9 बजे दीया-मोमबत्ती जलाने का वादा याद दिलाया। रविवार रात 9 बजे लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील को साकार कर दिखाया और कोरोना वॉरियर्स को पूरा समर्थन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे देवभूमि हिमाचल दीपक की रोशनी से जगमग हो उठा। लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दीपक और टॉर्च से प्रकाश किया। लोगों ने घर-घर में दीपक जलाए और अखंड भारत की कामना के साथ कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ की। महिलाओं और बच्चों में दीया जलाने को लेकर काफी उत्साह दिखा वहीं हिमाचल की नामी हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर अपने घरों में दीपक जलाया। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल सहित हिमाचल के सभी मंत्रियों ने दीपक जलाये। दीपक जलाने के साथ लोगों ने जैसे ही 9 मिनट खत्म हुए सोशल मिडिया में अपने फोटो और अनुभव भी सांझा किए। सोशल मिडिया में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित देश के बड़े औद्योगिक घरानों से संबंध रखने वाले अनिल अंबानी, रतन टाटा सहित लाखों लोगों ने अपने फोटोज शेयर किए। वहीं कई स्थानों में दीपावली जैसा माहौल भी देखने को मिला। कई लोगों ने दीये जलाने के साथ जमकर पटाखे फोडे और आतिशबाजी की।

मोदी के आवाह्न पर परिवार सहित दीया जलाने वाली मीरा राणा ने कहा कि मेरे पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर मिट्टी के दीयों में घी के दीये जलाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने शनिवार को ही तैयारी कर रखी थी और मैनें दीया जलाने के लिए सोशल मिडिया के माध्यम से अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर मोदी का समर्थन करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा दीया जलाने के दौरान उन्होंने भगवान से इस वैश्विक महामारी से पार पाने और अखंड भारत की कामना की।

दीया जलाने के साथ देश की सुख समृद्धी की कामना करता राणा परिवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here