
सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर रोज नशे का कारोबार करने वाले पुलिस के शिकंजे में फ़स रहे है ताजा घटनाक्रम में बीएसएल पुलिस ने नौलखा क्षेत्र में एक ढाबा मालिक से 18 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ढाबा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब महादेव में मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चंद निवासी भौर नौलखा में अपने ढाबे में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा था वहीं पुलिस टीम द्वारा ढाबे पर रेड करने से उसमें मौजूद 18 हजार मिलीलीटर अवैध
शराब बरामद की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बयान :
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी सुंदरनगर ने कहा कि पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश चंद के स्वामित्व से 18 हजार एमएल शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।