समय के इस दौर में जब अफसरशाही पर आचरण को लेकर तरह तरह से अंगुलियां उठती हैं, हिमाचल के इस ब्यूरोक्रेट ने मिसाल कायम की है। राज्य सरकार के श्रम व रोजगार आयुक्त डॉ एसएस गुलेरिया ने निदेशालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर आदेश लिखवाया है कि दीपावली के बहाने कोई भी व्यक्ति उपहार आदि लेकर न आये। साथ ही उन्होंने निदेशालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कहा है कि कोई भी किसी से उपहार नहीं लेगा। अक्सर देखा गया है कि लोग अपना काम निकालने के लिए त्यौहार की आड़ में अफसरों को गिफ्ट देने के लिए आते हैं। डॉ गुलेरिया ने इस परंपरा पर लगाम लगाने का काम किया है। गुलेरिया अपने काम।के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। इस दीपावली पर उन्होंने अपने अधिकारियों को भी नैतिकता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एसएस गुलेरिया जैसे अधिकारी समाज में सार्थक संदेश देने का काम भी कर रहे हैं।