चम्बा । प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बन्नी माता मंदिर के रास्ते में तरेला में रविवार को एक जोरदार सड़क हादसा हुआ । इस हादसे में सड़क से करीब 200 फीट नीचे गाड़ी जा गिरी।दुघर्टनाग्रस्त महिंद्रा बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में मारे गए और घायल हुए सभी लोग चंबा जिले के चुराह के रहने वाले थे।
सभी लोग सेब के कारोबार के सिलसिले में तरेला स्थिल बगीचे जा रहे थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। स्थानीय लोगों ने खाई से घायलों को निकाल कर भरमौर के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करा दिया है।