शिलाई : शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे शिलाई से 12 किलोमीटर दूर बोहल संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिरने से दो किशोरों सहित एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को गहरी खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर संख्या एचपी 85- 0181 देर शाम शिलाई से बोहल की ओर जा रहा थी कि अपने गंतव्य पर पहुंचने से आधा किलोमीटर पूर्व ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार स्थानीय निवासी कमलेश (24), रोहन (15) व निखिल (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कांडो भटनोल निवासी हिमांशु को ग्रामीणों ने गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद उसे मेडिकल हायर सेंटर रेफर कर दिया है जबकि चालक अभी तक नहीं मिल पाया है।
थाना प्रभारी शिलाई मस्तराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।