भाजयुमो कार्यकर्ता ने नाहन में फंदा लगाकर की आत्महत्या

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, पुलिस जुटी जांच में

0
459

नाहन: शहर के रानीताल क्षेत्र में वीरवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 32 वर्षीय भाजयुमो कार्यकर्ता ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। वारदात के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल अभी घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक रानीताल क्षेत्र के सौरभ को उसके परिजनों ने वीरवार सुबह कमरे में फंदे से झूलते पाया। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदा से उतारा, लेकिन तब तक सौरभ की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि सौरभ नाहन में ठेकेदारी का कार्य करता था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर, एएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here