भाजपा समर्थकों ने की प्रियंका वाड्रा के छराबड़ा स्तिथ घर पर कार्यवाई की मांग

कंगना रनौत मुद्दे पर भाजपा समर्थकों ने किया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव

0
536

कंगना रनौत बनाम महाराष्ट्र सरकार का मसला लगातार गहराता चला जा रहा है। अब धीरे-धीरे यह लड़ाई शिवसेना-कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई बन गई है। हिमाचल प्रदेश में भी यह मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है। आज राजधानी शिमला में भाजपा समर्थकों ने कंगना रनौत के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में घेराव किया। बीजेपी समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और हिमाचल का अभिमान है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की है, यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। भाजपा समर्थकों का कहना है कि महाराष्ट्र में एक लड़की के साथ अन्याय किया जा रहा है और हिमाचल कांग्रेस कंगना के समर्थन में सामने नहीं आ रही है। नारेबाजी के दौरान भाजपा समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की।

भाजपा समर्थक महिला मोर्चा का कहना है कि इस तरह से महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के घर पर कार्रवाई की है। ठीक, इसी तरह की कार्रवाई शिमला में छराबड़ा प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से हिमाचल प्रदेश के लोगों में भारी रोष है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने आज शिमला के उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को भी कंगना की सुरक्षा और उनके खिलाफ की जा रही बदले की भावना से कार्रवाई के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here