
भाजपा अध्यक्ष अघ्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे जेपी नड्डा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ शुक्रवार सुबह भेंट की। जेपी नड्डा सुबह ही वीरभद्र सिंह के निवास हाॅलीलाॅज पहुंचे और इस दौरान उन्होंने उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि उनका वीरभद्र सिंह से 1993 से संबंध है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले वीरभद्र सिंह कुछ अस्वस्थ थे और उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया था, लेकिन व्यस्त होने के चलते मैं उनसे नहीं मिल पाया।

भाजपा अध्यक्ष ने वीरभद्र सिंह के साथ कुछ समय बिताया और भगवान से कामना की कि वीरभद्र सिंह स्वस्थ रहें। भेंट के दौरान वीरभद्र सिंह ने जेपी नड्डा को उनके अध्यक्ष बनने के साथ उनके पुत्र के शादी समारोह की भी बधाई दी।