
शिमला। हिमाचल विधानसभा में सत्ता पक्ष में एक युवा आवाज विधायक राकेश जम्वाल के रूप में है। जम्वाल सामाजिक मसलों पर जागरुक सोच रखते हैं। बुधवार को सदन में सडक़ सुरक्षा को लेकर चर्चा में उन्होंने भी हिस्सा लिया और युवाओं के लिए सार्थक संदेश दिए। राकेश ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और सुरक्षित परिवहन का साथ अपनाना चाहिए। प्रदेश में कई दुर्घटनाएं नशे की हालत में ड्राइव करने से होती है। इससे बचना चाहिए।
भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सडक़ों के निर्माण के समय उसके ग्रेड पर ध्यान दिया जाए। ग्रामीण इलाकों में जाने वाली बसों की संंख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। इससे ओवरलोडिंग नहीं होगी और फिर हादसे कम होंगे। उन्होंने पंजाब से कुल्लू और मणीकर्ण के लिए आने वाले सिक्ख श्रद्धालुओं के बिना हेलमेट के आने पर चिंता जताई और कहा कि इससे भी हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान भी किया कि नशे से बचें और सुरक्षित परिवहन अपनाएं।