भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी- जेपी नड्डा

0
431

मंडी।  बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के बाद अब सबसे उत्कृष्ट पार्टी बनाया जाएगा। यहबात उन्होंने मंडी के सेरी मंच पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कही । कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद आज जेपी नड्डा पहली बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी पहुंचे है । मंडी पहुँचने से पहले जगह- जगह जेपी नड्डा का स्वागत किया गया। जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर खुली कार में सवार होकर रोड शो करते हुए मंडी तक आए।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद को बढ़ावा देती हैं, पर भाजपा में हर आम आदमी को तवज्जो  दी जाती है।यही वजह है कि आज आम आदमी ही प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री बन पाया है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह व निर्मला सीतारमण इसके उदाहरण हैं और पार्टी की ताकत भी।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा इस वक्त सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, पर अब भाजपा को उत्कृष्ट पार्टी बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here