विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होना है। सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा लेकिन इस बार कोरोना के चलते शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष अड़ गया है। विपक्ष सरकार से सत्र को स्थगित करने की मांग कर रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के इस व्यवहार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और उनके दल के विधायकों में सदन बुलाए जाने को लेकर तालमेल नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मीडिया में बयान देने से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को पहले अपने विधायकों की राय जान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के ज्यादातर विधायक कोरोना को देखते हुए विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित करने की राय दे रहे हैं और नेता विपक्ष को इस बात की भी जानकारी रखनी चाहिए। विपक्ष के अपने नेताओं और विधायकों की राय में खुद विरोधाभास हैं ।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार पहले ही सत्र को धर्मशाला में करने का निर्णय ले चुके हैं और सत्र को लेकर अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। सीएम की तो टूक लहजे में कहा कि सत्र अगर होगा तो केवल धर्मशाला में ही होगा।
