पेड़ से टकराई बाइक, 28 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

पांवटा उपमंडल के पिपलीवाला में हुआ दर्दनाक हादसा

0
406

पांवटा साहिब उपमंडल के पिपलीवाला में एक बाइक चालक की पेड़ से टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बोधराज (28) पुत्र नारायण सिंह निवासी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश बीते वीरवार रात्रि काम से घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर पीपलीवाला गांव के पास इसकी बाइक (एचपी17बी-1864) अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला। साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जब तक मौके पर एंबुलेंस पहुंची युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पांवटा साहिब अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। बताया जा रहा है कि बोधराज पांवटा साहिब में एक निजी कंपनी में कार्य करता था।

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here