
पांवटा साहिब। तारूवाला स्थित हरिओम कालोनी के समीप एक हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त बिहार राज्य के निमुवा बडाही, आनंदपुर, मधेपुरा निवासी कृष्ण कुमार यादव के तौर पर हुई है। मौजूदा समय में वह पांवटा साहिब की गुज्जर कालोनी बद्रीपुर में रह रहा था। हादसे की सूचना एकता विहार कालोनी के वार्ड नंबर 11 निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी। तारूवाला के समीप सड़क पर मोटर साइकिल एचपी 17ए-2178 गिरी पड़ी थी। मौके की तफ्तीश पर पुलिस ने पाया कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मारी। इसके बाद गंभीर हालत में घायल को पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान कुणाल कुमार यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव की देहरादून अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौक अजय कृष्ण शर्मा ने की है।