चित्रकला प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत

0
495

shimla summer festival painting competition winner1
अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला-2016 के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आज गेयटी थियेटर के टेवरिन हॉल में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी (आतिथ्य) सुनील शर्मा ने की। इस प्रतियोगिता में उप कनिष्ठ वर्ग में सीजेएम चेलसी की यशस्वी सूद प्रथम, डीएवी न्यू टुटू के कनव द्वितीय, डीएवी पब्लिक स्कूल के हरिओम पठानिया तृतीय व राजकीय प्राथमिक पाठशाल हरिनगर की महक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यह सभी छात्र पांचवी कक्षा के हैं।
shimla summer festival painting competition winner2
कनिष्ठ वर्ग में डीएवी न्यू टुटू शिमला के आठवीं कक्षा के चेतन पंत प्रथम, दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला 7वीं कक्षा के अर्पण चौधरी द्वितीय व डीएवी टुटू के 8वीं कक्षा के छात्र अखिलेश शर्मा तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के 8वीं कक्षा के छात्र राहुल शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
shimla summer festival painting competition winner3
वरिष्ठ वर्ग में नवीें से जमा दो कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के छात्र अंकित सलहोत्रा प्रथम, डीएवी लक्कड़ बाजार शिमला के 9वीं कक्षा के छात्र मोदक वर्मा द्वितीय, ऑकलैंड हाउस स्कूल की 10वीं की छात्रा देवीना ठाकुर तृतीय व इसी स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा आर्थी रैडी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि चित्रकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग गेयटी थियेटर टेवरन हॉल में प्रदर्शित की गई हैं।
shimla summer festival painting competition winner4
इस अवसर पर डॉ. अंजना भारद्वाज, प्राध्यापक, कला राजकीय महाविद्यालय शिमला, इशरो देवी सहायक प्राध्यापक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, संयुक्त निदेशक शिक्षा अजय शर्मा, त्रिलोक सूर्यवंशी जिला भाषा अधिकारी, प्रीति पाल शर्मा भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के व्यावसायिक कलाकार भी उपस्थित थे।
shimla summer festival painting competition winner5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here