अनुराग ठाकुर बने टेरिटेरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट

0
433

BJP MP Anurag Thakur joins Territorial army1
बीसीसीआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज टेरिटेरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त किया। सेना से जुड़े गणमान्य लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में कमीशन देने के लिए आयोजित समारोह में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने उनको लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा।
BJP MP Anurag Thakur joins Territorial army2
सेना के एक बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट ठाकुर ने सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) उतीर्ण किया और उन्हें टेरीटोरियल सेना से जुड़ने के लिए योग्य पाया गया। अधिकारी को 124 इनफेंट्री बटालियन (टीए) सिख में कमीशन प्रदान किया गया है।

ठाकुर ने बाद में एक अन्य कार्यक्रम में कहा,

मुझे लगता है कि भारतीय सेना में होना सम्मान की बात है। यह मेरे बचपन का सपना है जो आज साकार हुआ है। मैं हिमाचल प्रदेश से हूं जिसे ‘वीर भूमि’ के रूप में जाना जाता है और देश के लिए कई सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है, खासकर पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल प्रदेश से मेजर सोमनाथ शर्मा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here