मुनाफाखारों से बचें, जागरूक उपभोक्ता बन प्रोफेसर जोगेंद्र सकलानी ने लोगों के सामने रखी मिसाल

0
1383
प्रोफेसर जोगेंद्र सकलानी


कारोना वायरस के संक्रमण के चलते देश के ज्यादातर राज्यों में लाॅकडाउन है। ऐसे में मुनाफाखोरों ने जनता को लुटना शुरू कर दिया है। मुनाफाखोरों पर नजर रखने के लिए शिमला के एक जागरूक नागरिक ने न केवल आगे बढ़कर मुनाफाखोरों के खिलाफ मोर्चा खोला है, बल्की ऐसे लोगों से सतर्क रहकर जागरूक रहने के लिए सोशल मिडिया में प्रोफेसर जोगेंद्र सकलानी ने एक मुहिम भी शुरू कर दी है। मुनाफाखोरों के बारे में उन्हें जब से लाॅकडाउन शुरू हुआ था तब से कुछ शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते वीरवार को प्रशासन की ओर से शिमला में लोगों को आवश्यक सामग्री लेने के लिए कुछ समय की ढ़ील दी गई तो प्रोफेसर जोगेंद्र ने संजौली क्षेत्र में खुली दुकानों में मोल-भाव पता करना शुरू किया तो उन्होंने पाया कि ज्यादातर दुकानदार लोगों को लुटने में जुट गए हैं। प्रो जोगेंद्र ने बताया कि उन्होंने कई दुकानों में सब्जियों और रोजमर्रा की जरूरी चीजों के भाव पता किए जिनमें बहुत अंतर देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने दुकानों में रेट लिस्ट न होने को लेकर भी दुकानदारों से जानकारी मांगी तो दुकानदार इससे भी बचते रहे। उन्होंने कहा कि कई दुकानदार चीजों के भाव अपनी मर्जी से बढ़ा रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे प्रशासन और खाद्य आपूर्ती विभाग के अधिकारियों पर संकट की इस घड़ी में लोगों को ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बाजार में हो रही ओवर चार्जिंग की घटनाओं के बारे में प्रशासन को भी जानकारी दी है और प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रो जोगेंद्र ने लोगों को भी सतर्क और जागरूक उपभोक्ता बनने की सलाह दी है। उनका कहना है कि यदि कोई दुकानदार ऐसा कर रहा है तो इसके बारे में प्रशासन को जरूर जानकारी देकर जागरूक उपभोगता और जिम्मेवार नागरिक बनने की दिशा में कदम उठाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here