22 वर्षीय अवंतिका को मिला जनता का समर्थन

बनी क्षेत्र की सबसे कम उम्र की प्रधान

0
401

रोहड़ू के लोअरकोटि पंचायत के सिद्धरोटी गाँव के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक दिन था जब सिद्धरोटी की बेटी ने ना केवल अपने माता-पिता का बल्कि पूरे सिद्धरोटी गाँव का या यूँ कहे कि पूरी लोअरकोटि पंचायत का मान पूरे हिमाचल में बढ़ाया। प्रधान पद के लिए उम्मीदवार के रूप में एक युवा लड़की अवंतिका मैदान में उतरी और यह 22 वर्षीय अवंतिका पंचायत चुनावों में प्रधान पद पर जनता द्वारा चुन भी ली गई । अपने क्षेत्र में यह सबसे कम उम्र की युवा प्रधान बनी।

अति दुर्गम क्षेत्र शिमला ज़िला का रोहड़ू क्षेत्र जहां विकास के नाम पर आज भी बहुत कुछ करने को है लेकिन यहाँ की साक्षरता दर बहुत ज़्यादा ना होने के कारण और यहाँ के अधिकतर युवा शिमला या शिमला के बाहर रहने के कारण यहाँ का विकास मानो थम सा गया था लेकिन इस बार ना केवल रोहड़ू बल्कि पूरे हिमाचल में जिस तरह युवाओं ने इस पंचायत चुनाव में पूरी सक्रियता दिखाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश का युवा भी अपने क्षेत्र का विकास करने की इच्छा की भावना लिए मैदान में उतरा।

इसी कड़ी में आज हम बात करते है रोहड़ू के लोअरकोटि पंचायत के सिद्धरोटी गाँव के दया नंद चौहान की 22 वर्षीय होनहार बेटी अवंतिका चौहान की जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर एवं इग्नू से ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और बेटी अवंतिका को गाँव के लोगों की समस्याएँ देख दिल में गाँव की सूरत बदलने की इच्छा जागी और अवंतिका ने 22 साल की उम्र में पंचायत चुनाव लड़ कर समाज सेवा की राह चुन ली जिसमें उसे परिवार सहित पूरे गाँव एवं पूरी पंचायत ने भारी जन समर्थन दे कर अपनी पलकों पर बिठा लिया।अवंतिका पहले चरण के मतदान में रोहड़ू के लोअरकोटि पंचायत से प्रदेश की सबसे ज़्यादा पढ़ी लिखी युवा प्रधान बनी है।

सिद्धरोटी गाँव में स्थित अवंतिका के घर पर पूरी पंचायत के सभी लोगों सहित अन्य गणमान्यों के लिए सहभोज आयोजित किया गया था इस अवसर पर पूर्व पंचायत के प्रधान,उपप्रधान एवं पूर्व में चयनित प्रतिनिधियों का विदाई सामारोह भी आयोजित किया गया जो कि लोकतंत्र की एक नयी परम्परा के अनुसार युवा सोच को प्रदर्शित करने का क़ाबिले तारीफ़ कदम है।

“सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास” वास्तव में यही मंत्र है जीवन में आगे बढ़ने का जो लोग इस सचाई का अनुसरण अपने जीवन में सही समय पर कर लेते है वो अक्सर सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो जाते है। कुछ ऐसे ही मज़बूत इरादों से भरी पड़ी है अवंतिका।

अब देखना होगा कि 22 साल की अवंतिका जनता को साथ ले कर अपने अनुभव एवं युवा जोश से लोअरकोटि पंचायत को विकास के किस नए मुक़ाम पर ले कर जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here