राज भवन में इस वर्ष नहीं होगा ‘ऐट होम’ का आयोजनः राज्यपाल

0
339

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज भवन में आयोजित होने वाले ‘ऐट होम’ कार्यक्रम को न करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज भवन में होने वाले ‘ऐट होम’ कार्यक्रम की परम्परा लंबे समय से चली आ रही है, परंतु इस वर्ष सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है।राज्यपाल ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है और देश में भी इससे ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश के लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहें हैं और यह सभी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भी है। उन्होंने शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धाने की अपील की और इसे आदत बनाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है तथा यह निर्णय राज भवन के खर्च कम करने में भी मद्दगार सिद्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here