नाहन: विकास खंड नाहन के तहत आने वाली बर्मा पापड़ी पंचायत के कंडईवाला में सेना का एक जवान कोरोना संक्रमित निकला है। जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। जवान को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार सेना का जवान 23 जून को दिल्ली से अवकाश पर अपने घर कंडईवाला आया था। इसके बाद जवान होम क्वारंटीन किया था। 30 जून को जवान का कोरोना टेस्ट लिया गया। जवान की रिपोर्ट पेंडिंग थी। अब जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बीएमओ डा.मोनीषा अग्रवाल ने जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवान की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से नाहन की है। जवान के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है।