पीएम व सीएम की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण हुई भाजपा की जीत :अनुराग ठाकुर

0
348

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नगर परिषद/नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय पार्टी की विकासवादी नीतियों को देते हुए भाजपा में भरोसा जताने के लिए जनता का आभार प्रकट किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल में हुए नगर परिषद/नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने व विजयी बनाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूँ । यह जीत भाजपा की कल्याणकारी नीतियों व पीएम मोदी व सीएम जयराम के विकास कार्यों में जनता के भरोसे की जीत है। नगर परिषद की 29 में से 22 नगर परिषदों व 262 वार्डों में से 142 वार्डों एवं नगर पंचायतों की 21 में से 18 नगर पंचायतों व 153 में से 79 वार्डों में ऐतिहासिक जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

उन्होंने पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं व भाजपा समर्थित विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास और आशा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से सभी विजेता उम्मीदवार क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here