जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण का फिर एक नया मामला सामने आया है। दिल्ली से तीन दिन पहले लौटे गलोड़ के रहने वाले 52 वर्षीय शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनका टेस्ट आज किया गया था और यह एमसी हमीरपुर में दाखिल थे।
कांगड़ा में भी एक और पॉजिटिव:
कांगड़ा के नगरोटा में भी 32 वर्षीय युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह 25 अप्रैल को दिल्ली से घर लौटा था। जानकारी अनुसार यह युवक दो दिन पहले पॉजिटिव पाए गए हमीरपुर के व्यक्ति के संपर्क में आया था।
बढ़कर 52 हुए कोरोना पॉजिटिव मामले :
अब इस नए मामले के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 52 हो गई है जबकि सक्रिय मामले 11 हैं और अब तक 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मामलों की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने की है। हिमाचल में बीते पांच दिनों में कोरोना के नए 12 मामले पाए गए हैं। 2 केस मंडी, शिमला और ऊना में 1-1, हमीरपुर में 2, कांगड़ा और चंबा में 3 मामले आए हैं जबकि मंडी सरकाघाट के 21 वर्षीय युवक की मंगलवार को शिमला के आईजीएमसी में मौत हो गई थी।