बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के अधीन संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदों पर प्रत्याशियों का चयन किया गया है। यह जानकारी आज बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी ममता पाल ने दी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र ऑकलैंड में अनीता चौहान, पत्नी मुनीश चौहान, आंगनबाड़ी केंद्र बाग रीता पत्नी अजय कुमार, आंगनबाड़ी केंद्र खलीनी में संध्या देवी पत्नी विजय शर्मा, ताराकुंज खलीनी, आंगनबाड़ी केंद्र कोरस्टॉफन बर्फी देवी पत्नी अजय कुमार वॉयलट हिल जाखू, आंगनबाड़ी केंद्र पंथाघाटी-2 रामप्यारी पुत्री बुद्धिराम, हेमा निवास, शक्ति
बिहार तथा आंगनबाड़ी केंद्र विकास नगर-2 अनु देवी पत्नी सुरेंद्र सुशील्ज निवास देवनगर को कार्यकर्ता पद के लिए चयनित किया गया है।
सहायिका पद के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भट्टाकुफ्फर-2 गाहन, लता देवी पत्नी स्व. पवन कुमार, कोरस्टॉफन, निर्मला देवी, पत्नी मनोज कुमार वॉयलट हिल जाखू, आंगनबाड़ी केंद्र साधना घाटी ममता पत्नी सुरेंद्र कुमार समीप उमेश भवन, लोअर विकास नगर को चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बैमलोई के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार परिणाम सुरक्षित रखा गया है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र सांगरी हाउस के लिए कोई भी पात्र उम्मीदवार कार्यकर्ता पद के लिए नहीं मिला।