
बॉलीवुड के महानायक मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है । वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं उन्होंने भी यह जानकारी ट्वीट कर दी है। एतिहातन अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट लिया गया था जिसमें से उनकी पत्नी जया भादुड़ी ,बहु ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या की रिपोर्ट आना फिलहाल बाकी है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आए थे वह भी कोरोना टेस्ट करवाएं।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों को ही नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।