
ईशा वेलफेयर सोसायटी ने आज राजधानी शिमला के तारादेवी में पौधारोपण किया। सोसायटी के सदस्यों ने 120 देवदार के पौधे लगाए। इस मौके पर संस्था के प्रधान अनिल कुमार ने डीएफओ शिमला सुशील कुमार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी संस्था ने बान और देवदार के 200 पौधे लगाए हैं और आगे भी भविष्य में पौधारोपण और पर्यावरण संबंधित कार्य करती रहेगी।
वहीं उप प्रधान दीपक जिष्टु ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं है बल्कि पौधों की नियमित देखभाल करना भी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को लोग उसके प्राकृतिक वातावरण ,स्वच्छता और सुंदरता के लिए जानते हैं और अपने प्रदेश को हराभरा रखना सभी प्रदेशवासियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने लोगों से भी खाली पड़ी जमीन पर फलदार ,सदाबहार और फूलों के पौधे लगाने का आग्रह किया साथ ही कहा कि अपने लगाए पौधों की समय-समय पर देखभाल भी करें।
इस मौके पर संस्था के महासचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार और करम शर्मा, पवन,राजेश आदि सदस्य भी मौजूद रहे।