परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि पड़ौसी राज्यों की स्थिति के दृष्टिगत हिमाचल पथ परिवहन निगम की बंद की गई बस सेवा को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। संचालन से रोके गए एचआरटीसी के सभी रूट आज 27 अगस्त रविवार शाम से आरम्भ कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री ने शनिवार को एचआरटीसी से बंद 50 प्रतिशत रूट बहाल करने का निर्णय लेते हुए रविवार को पुनः स्थिति की समीक्षा कर शेष रूट बहाल करने की बात कही थी।
जी.एस. बाली ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एवं अन्य सम्बन्धित उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श कर मौजूदा हालात की पूरी जानकारी लेने और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं का ध्यान रखते हुए गहन समीक्षा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे अनेक परेशानियों का सामना कर रहे पर्यटकों एवं अन्य लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि सरकार के लिए यात्रियों की सुरक्षा महत्वपपूर्ण है। इसलिए कल सायं पूरी स्थिति की पुनः समीक्षा की जाएगी।