एआईएटीएफ ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत को भेजी चूड़ियां…

कहा ... सरकार का बदले की भावना से काम करना शर्मनाक

0
713

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत बनाम महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के लोग कंगना के साथ खड़े हो गए हैं। कंगना की इस लड़ाई में प्रदेश के नेता से लेकर अन्य संस्थाएं और आम जनता तक आगे आ रहे हैं और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को जमकर कोस रहे हैं। कहीं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं  न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। 
आज  इसी कड़ी में ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत को मेकअप किट और चूड़ियां भेजी हैं। फ्रंट के सदस्यों का कहना है कि शिवसेना और उनके वरिष्ठ नेता नामर्दों जैसी हरकतें कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फ्रंट की ओर से मेकअप किट और चूड़ियां भेजी गई हैं।

फ्रंट ने कहा कि एक अकेली लड़की पर पूरी सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार की यह कार्यवाही बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। फ्रंट के प्रभारी हरीश वर्मा और मीडिया प्रभारी अपूर्व ठाकुर ने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश कंगना के साथ खड़ा है और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना करता है और उनके लिए न्याय की मांग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here