प्रदेश में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। आज चंबा जिले में दो साल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश और चंबा जिले के लिए यह बेहद दुःखद और बुरी खबर है। प्रदेश में यह पहला मामला है जब इतनी कम उम्र की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बच्ची के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि चंबा के डीसी विवेक भाटिया ने की है।
बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता बद्दी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं और कुछ दिन पहले अपने गांव स्यूल पहुंचे थे। कुछ दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे एतिहातन उनकी पत्नी जो कि गर्भवती हैं और बेटी का भी कोरोना सैंपल लिया गया था। आज आई जांच रिपोर्ट में उनकी पत्नी की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई हैं लेकिन उनकी दो साल की बच्ची कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है।
साथ ही इनके संपर्क में आए सभी 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और उन सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो कि राहत की बात है मगर 2 साल की बच्ची का कोरोना पॉजिटिव आना परिवार और प्रदेश के लिए बहुत दुखद है। इस एक और नए केस के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर 48 हो गई है।