
पांवटा साहिब: उपमंडल के शमशेरपुर में एक वाहन ने राह चलते बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त शिलाई के कमरऊ के रहने वाले खजान सिंह के तौर पर हुई है। इतना ही नहीं बुजुर्ग को कुचलने के बाद इसी वाहन ने विश्वकर्मा चौक पर पहुंचते ही हड़बड़ाहट में दूसरे वाहन को भी टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि कार में सवार कांग्रेसी नेता अनिंद्र सिंह नौटी की पत्नी व बेटी को चोटें नहीं आई। एक ट्रक से हुए दोनों हादसे शुक्रवार सुबह छह बजे के आसपास हुए। जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना के एक ट्रक ने शमशेरपुर में हादसे को अंजाम दिया। जहां राहगीर को बुरी तरह कुचल दिया गया। मौके पर ही राहगीर की दर्दनाक मौत हो गई। इसी बीच हड़बड़ाहट में जैसे ही ट्रक विश्वकर्मा चौक की ओर पहुंचा, वहां भी एक कार से ट्रक टकरा गया।
बहरहाल, हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।