पांवटा साहिब में तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला बाइक चालक, मौत

घर का था इकलौता चिराग, दो माह पूर्व ही हुई थी शादी।

0
475


पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बद्रीपुर-भाटावाली सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को बुरी तरह कुचल दिया, जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचने से पहले मौत हो गई। हादसा बीती रात पांवटा के बद्रीपुर में पेश आया। मृतक की शिनाख्त मोहित कुमार के तौर पर हुई है। युवक अपने घर में इकलौता चिराग था, जिसकी दो माह पूर्व ही शादी हुई थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में किशनपुरा निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक रात को बद्रीपुर से नाहन की तरफ जा रहा था। इस बीच ट्रक सड़क पर बाइक को घसीटते ले गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। इस हादसे में उसी के गांव का मोहित खून से लथपथ हालत में अचेत अवस्था में सडक पर गिरा पड़ा मिला। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here