मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है प्रदेश में अभी तक कोरोना से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। ताजा मामले में वुधवार रात 11 बज कर 5 मिनट पर सुंदरनगर के 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति कैंसर रोग से पीड़ित था ।व्यक्ति आईजीएमसी शिमला में कैंसर रोग का उपचार ले रहा था और कोरोना टेस्ट जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था।
पॉजिटिव होने पर व्यक्ति को होम आइसोलेट होने के आदेश दिए गए थे लेकिन व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था वहीं बुधवार रात मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इस की मौत हो गई। मृतक सुंदरनगर के जडोल का रहने वाला था मृतक की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है।