पांवटा साहिब उपमंडल के नघेता क्षेत्र के 41 वर्षीय एक व्यक्ति की आईजीएमसी अस्पताल शिमला में कोरोना महामारी से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ के चलते युवक को सिविल अस्पताल पांवटा में उपचार करने के बाद मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया था। अचानक तबीयत बिगड़ने और सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से वह पांवटा के सूर्या कॉलोनी में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे । वह पांवटा के रामपुरघाट स्थित एक दंत शिक्षण संस्थान में जॉब करते थे। उधर, सीएमओ डॉ. केके पराशर ने पुष्टि करते हुए कहा कि नघेता के युवक की आईजीएमसी शिमला में कोरोना से मौत की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मृतक का प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।