सरकाघाट में आवारा बैल की टक्कर मार देने से 36 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक की मौत

पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा

0
367

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की तहसील के बतैल गांव में घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाइवे पर पैदल जा रहे एक पूर्व  सैनिक की सड़क पर घूम रहे आवारा बैल द्वारा अपने सींग से टक्कर मार देने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप सिंह गांव पध्यान आयु 36 वर्ष तहसील बलदवाड़ा गत शाम सड़क से दुकान में खरीदारी करने जा रहा था लेकिन जेसे ही वह सड़क पार करने लगा तो अचानक एक तीखे सिंग वाले आवारा बैल ने अचानक उसे पेट की पसली में जोर की टक्कर मार दी और बैल का सींग उसके पेट में घुस गया। इतना ही नहीं इस बैल ने उसे अपने सींगों से उठाकर उसे सड़क पर पटक दिया जिससे राजेन्द्र कुमार वहीं पर लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया।यह देखकर आसपास के व्यापारियों ने उसे बैल के चुंगल से छुड़ाया और उसे निजी वाहन में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदवाड़ा ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर हाल से घायल हुए सैनिक का उपचार किया गया। वहीं पुलिस और उसके परिजनों को भी इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उपचार के दौरान सैनिक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here