
नाहन: सिरमौर पुलिस के पीओ सेल नाहन की टीम ने एक और उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद के नेतृत्व में गठित टीम ने भगौड़े को राजगढ़ के हाब्बन से गिरफ्तार किया। इससे पहले पीओ सेल की टीम कड़ी दर कडी जोड़ते हुए अपराधी तक पहुंची। हालांकि, अपराधी विनोद कुमार पंजाब के राजपुरा, पटियाला का रहने वाला बताया गया। लेकिन, जब पुलिस वहां पहुंची तो उसका ठिकाना फर्जी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने कई कडिय़ां जोड़ते हुए अपराधी को सिरमौर के ही हाब्बन से गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ साल 2011 में पुलिस थाना नाहन में आईपीसी की धारा 279, 337 व 338 के तहत मामला दर्ज हुआ था। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। अब पुलिस आरोपी के गिरेबान तक पहुंची है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने पीओ सेल नाहन की टीम को बधाई भी दी। बता दें कि हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद की टीम 50 दिन के भीतर छठा आरोपी पकड़ चुकी है।