कोरोना से प्रदेश में 8वीं मौत, नैरचोक अस्पताल में दाखिल हमीरपुर की 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने तोड़ा दम..

948 पहुंचे मामले , एक्टिव केस 358 जबकि ठीक हुए 569 मामले

0
655

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कारण 8वीं मौत हुई है। मंडी के नेरचौक अस्पताल में दाखिल 80 वर्षीय वृद्ध महिला की आज कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। वे हमीरपुर ज़िला की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक महिला कोरोना के अलावा बुढ़ापे से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी जूझ रही थीं। उनकी मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम की मेडिकल बुलेटिन में की गई है।

जानकारी के अनुसार इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली से थी। 22 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उन्हें भोटा कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। 23 जून को उन्हें मंडी नेरचौक अस्पताल दाखिल किया गया था और आज शाम उनका निधन हो गया।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 948 हो चुके हैं जिनमें से सक्रिय मामले 358 है जबकि ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 569 पहुंच गया है जो कि प्रदेश के लिए राहत भरी बात है। प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here