हिमाचल में 74467 हैल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगना हुआ शुरू, पहले दिन 2529 को मिली खुराक

सिरम इंस्टीट्यूट की ओर से हिमाचल को मिली है 93,000 वैक्सीन की खुराकें, 386 कोल्ड स्टोर प्वांइट में की गई है स्टोर

0
294

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत शनिवार को शिमला समेत 12 जिलों के 27 चिन्हित स्थानों से हुई। हिमाचल में वैक्सीन की पहली खुराक हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज में सफाई कर्मचारी हरदीप सिंह और दूसरी खुराक आईजीएमसी के एमएस डाॅ जनक राज को दी गई। वैक्सीन देने के पहले चरण के पहले दिन 27 केंद्रों में 2529 लोगों को खुराक दी गई।

कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों सहित अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से उपलब्ध करवाई गई 93000 खुराकें दी जाएंगी। ये खुराकें सबसे पहले सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे 74,467 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी जाएंगी। इसमें टीकाकरण किया जाएगा और प्रत्येक लाभार्थी को दो खुराक दी जाएंगी। दूसरी खुराक 28 दिनों के अंतराल के बाद दी जाएगी। प्रदेश में टीकाकरण के शुभारंभ के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने टीकाकरण की प्रभावी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति, राज्य टास्क फोर्स, जिला टास्क फोर्स और खंड टास्क फोर्स का गठन किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चिन्हित स्थलों पर ड्राई रन भी आयोजित किए गए हैं।
हिमाचल में 13 जनवरी को कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचने के बाद इसे शिमला स्थित परिमहल में स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा गया था। इसके बाद इसे 24 वातानुकुलित वाहनों के माध्यम से प्रदेश के दो स्थानों मंडी और धर्मशाला रिजनल वैक्सीन स्टोर और फिर 12 जिलों के जिला वैक्सीन स्टोर में भेजा गया था। पहले चरण में यह वैक्सीन 773 सैशन साइट्स में 16 से 2 फरवरी तक दी जाएगी। हैल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन मिलने के बाद 13 जनवरी तक डाटा के अनुसार 28690 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन देने का काम शुरू किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में तीन बार 2 जनवरी को राज्य स्तरीय शिमला में, 8 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों और 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राई रन किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले सैशन साइट वैक्सिनेटरों को प्रतिकूल घटना अनुगामी प्रबंधन(AEFI) प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि एईएफआई मामलों की आकस्मिकता आंकलन के लिए पलमोनोलाॅजिस्ट और मेडिसिन विशेषज्ञों के अतिरिक्त सदस्यों के साथ राज्य और जिला स्तर पर एईएफआई समितियां अधिसूचित की गई हैं।
हिमाचल में अभी तक 877930 कोविड टैस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 56833 लोग कोरोना पाॅजीटीव पाए गए हैं और इनमें से 55152 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 717 लोगों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं कोरोना की वजह से अभी तक प्रदेश में 952 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल के सोलन में जिला अस्पताल में कोविड-19 की वैक्सीन लगाती स्वास्थ्य अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here