नाहन: डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में बीमारी से पीड़ित 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है साथ ही महिला कोरोना संक्रमित भी थीं । महिला ने वीरवार रात उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके बाद मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। पूरे प्रोटोकोल के साथ शुक्रवार सुबह ही उनका अंतिम संस्कार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के किशनपुरा की रहने वाली बुजुर्ग महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से उन्हें एक सितंबर को मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया गया था। जहां, उनका उपचार चल रहा था। तीन सितंबर की रात को उनकी अचानक तबीयत काफी बिगड़ गई और उन्होंने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
सिरमौर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के के पराशर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला डायबिटीज व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से पीड़ित थी। उसका मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था। आज सुबह उसका पूरे नियमों के तहत अंतिम संस्कार कर दिया है।