जोगिंदरनगर के 64 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत, मंडी जिला में मौत का आंकड़ा पहुंचा 19

प्रदेश में अब तक हो चुकी मौतों का आंकड़ा पहुंचा 133, गंभीर बीमारियों से थे पीड़ित

0
345

मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है प्रदेश में अभी तक कोरोना से अभी तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है । ताजा मामले में वुधवार दोपहर कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। 64 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के जोगिंदरनगर का रहने वाले थे और 21 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था लेकिन 23 सितंबर सुबह 7 बज कर 15 मिनट पर बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली।
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है जो मंडी जिला जोगिंदरनगर से ताल्लुक रखता वाला था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार की करने की प्रक्रिया जारी है। और बल्ह की कंसा खड्ड के के किनारे उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा। आपको बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here