पांवटा साहिब: उपमंडल में एक सड़क हादसे में 5 साल की एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि उसका 3 वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सिविल अस्पताल पांवटा से उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा पांवटा साहिब-राजबन सड़क पर नारीवाला के समीप पेश आया। प्रवासी मजदूर के दोनों मासूम सड़क पर पैदल चल रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (बुलेट) ने दोनों बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्ची प्रियांशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके 3 वर्षीय मासूम भाई प्रिंस को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मोटरसाइकिल चालक मासूमों को हिट करने के बाद मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक और सवार को गिरफ्तार कर लिया। हादसे का शिकार हुई बच्ची के पिता मूलतः बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले हैं, जो पांवटा में दिहाड़ी मजदूरी कर पेट अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। हादसे की पुष्टि एएसपी बबीता राणा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की तफ्तीश में जुटी है।