
शिमला: राजधानी शिमला के कृष्णा नगर में व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना बीती रात 10:40 पर घटी। मृतक 46 वर्षीय रामलाल है जो रिहायशी इलाके विष्णु मंदिर, लालपानी स्कूल शिमला में रहता था और आईजीएमसी पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में काम करता था। मृतक रामलाल का तीन व्यक्तियों संदीप उर्फ काली,सागर और जगजीत के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और मारपीट हुई। मारपीट के दौरान मृतक नाले में जा गिरा जिससे उसके सिर और आंखों में चोटें आई थी। रामलाल को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।
पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।