टैंक में डूबने से 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

0
315

नाहन: पच्छाद क्षेत्र की बागपशोग पंचायत के धरोटी गांव के  46 वर्षीय श्याम दत्त की टैंक में डूबकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि श्याम दत्त बिरोजा निकासी का काम करने के बाद खाना खाने अपने कमरे डूंगा गड़ी, डाकघर कुज्जी पहुंचा था। इसके बाद श्याम दत्त एक टैंक में नहाने पहुंचा और टैंक में छलांग लगा दी। तैरना न आने के कारण वह सीधे ही टैंक में डूब गया। कुछ देर तक बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो वहां टैंक के पास खड़े युवक ने शोर मचाया और साथ लगते गांव में लोगों को इस बारे जानकारी दी। गांव के गोविंद कुमार व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि  मृतक श्याम दत्त का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here